भागलपुर, अगस्त 21 -- लखीसराय। सदर प्रखंड के झुलना गांव गुरुवार को पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया। महागठबंधन और कांग्रेस समर्थक सांसद पप्पू यादव की टीम रंजय कुमार के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने वोट चोरों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ढोल, नगाड़े और बैंड-बाजे की धुन पर सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में महागठबंधन का झंडा लिए सड़क पर उतर आए। 'महागठबंधन जिंदाबाद और 'वोट चोरों मुर्दाबाद के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी सांसद पप्पू यादव चुनावी मैदान में अलग अंदाज से चर्चा में रहते थे। पहले उन्होंने घोड़े पर सवार होकर प्रचार किया था, और इस बार वोट चोरों से लड़ने के मुद्दे पर जनता के बीच पहुंचे। उनके इस अनोखे अंदाज ने ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित किया और बड़ी संख्या में लोग जुलूस से जुड़ते चले गए। जुलूस के दौरान कल...