अररिया, अगस्त 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल पोस्ट क्षेत्र के किऊल गया रेलखंड पर मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी। करौता पतनेर स्टेशन से लगभग 300 मीटर झाझा साइड एक व्यक्ति ट्रेन संख्या 53627 से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पचोता गांव के ग्रामीणों द्वारा रेल प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही किऊल पोस्ट के निरीक्षक अपने स्टाफ के साथ तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुए। साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल, लखीसराय को एंबुलेंस भेजने का अनुरोध किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की पहचान मोहम्मद इमरान, पिता इब्राहिम मिस्त्री, ग्राम खतौनी मोड़, थाना सिरदल्ला, जिला नवादा के रूप में हुई। उसके सिर में चोट आई है। पीड़ित ने बताया...