भागलपुर, अगस्त 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रविवार को होमगार्ड कमांडेंट अखिलेश कुमार ठाकुर ने जिले के बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) प्रशिक्षण केंद्र का दौरा कर प्रशिक्षण व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। पुरानी पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे कमांडेंट ने प्रशिक्षणरत जवानों से उनकी समस्याओं और सुझावों को प्रत्यक्ष रूप से सुना। विगत 1 महीने में प्रशिक्षण के दौरान दिए गए विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली तथा तथा प्रशिक्षण में प्रशिक्षण आर्थियों ने क्या-क्या सीखा इसके बारे में भी गहनता पूर्वक जानकारी लेते हुए उसे कई बिंदुओं पर जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की प्रगति, केंद्र की कार्यप्रणाली और उपलब्ध संसाधनों की गहन समीक्षा की। उन्होंने प्रशिक्षण में अपनाए जा रहे तरीकों, अनुशासन व्यवस्था और प्रशिक्षण उपकरणों की उप...