भागलपुर, सितम्बर 8 -- कजरा, एक संवाददाता। आचार्य अशोक पांडेय ने बताया कि सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र के पर्व को बेहद खास माना जाता है। इस शुभ अवधि के दौरान मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है और अष्टमी या फिर नवमी तिथि पर विधिपूर्वक पर कन्या पूजन किया जाता है। शारदीय नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के 09 रूपों की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही विधिपूर्वक व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की उपासना करने से साधक के जीवन में आने वाले सभी दुख और संकट दूर होते हैं। मां दुर्गा की कृपा सदैव बनी रहती है। शारदीय नवरात्र के आखिरी में कन्या पूजन करने का विधान है। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी या नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाता है। इससे साधक को पूजा का पूरा फल मिलता है और जीवन में खुशिय...