भागलपुर, नवम्बर 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शुक्रवार को लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुई। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सुबह से ही पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती कर दी थी। संवेदनशील माने जाने वाले दोनों निर्वाचन क्षेत्रों की वोटों की गिनती के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए तीन स्तरों वाली सुरक्षा प्रणाली लागू की गई। मतगणना केंद्र में प्रवेश के नियम बेहद सख्त रखे गए। काउंटिंग हॉल में केवल उन्हीं व्यक्तियों को अनुमति दी गई, जिनके पास अधिकृत आई-कार्ड था और जो सुरक्षा जांच की सभी प्रक्रियाओं से गुजर चुके थे। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के कारण काउंटिंग स्थल के बाहरी क्षेत्र में सामान्य लोगों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिब...