भागलपुर, दिसम्बर 20 -- कजरा, एक संवाददाता। लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए अभिभावकों ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग उठाई है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा व सर्द हवाओं के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। अभिभावकों का कहना है कि अत्यधिक ठंड में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता है। सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों के मामलों में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से स्कूल बंद करने या ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था करने की जरूरत है। इस संबंध में कई अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील की है। हालांकि जिला प्रशासन ने सुबह 9:30 बजे से पहले एवं शाम 4:00 बज...