भागलपुर, अगस्त 28 -- कजरा, एक संवाददाता। कजरा स्टेशन मुख्य सड़क मार्ग में जाम की समस्या दिनों दिन बिकराल रूप धारण करते जा रही है। आलम यह है कि गाड़ियों की लंबी कतार लगे रहने के कारण लोगों को सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। वहीं वाहनों से निकलने वाले धुएं एवं उड़ने वाली धूल से आसपास का वातावरण विषाक्त बन जाता है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। वहीं स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सह कजरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं लोजपा आर आईटी सेल के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु ने रेल प्रशासन से जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि समपार फाटक 28 सी लगातार हर 15-20 मिनट पर गिरते रहता है, जिसके...