भागलपुर, सितम्बर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतला कोड़ासी गांव स्थित पहाड़ी जंगल से वर्षों से फरार चल रहे नक्सली अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की "डी" कंपनी, एसटीएफ पीरी बाजार तथा कजरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार नक्सली की पहचान अनिल कुमार उर्फ अनिल कोड़ा, पिता कार्तिक सोरेन उर्फ कार्तिक कोड़ा, निवासी शीतला कोड़ासी, थाना कजरा, जिला लखीसराय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अनिल कोड़ा थाना कजरा के कांड संख्या 79/21 और 26/15 सहित थाना खैरा (जिला जमुई) के कांड संख्या 203/21 में नामजद अभियुक्त है और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। गुप्त सूचना प्राप्त होने पर 16वीं वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार...