भागलपुर, सितम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के किऊल पोस्ट अंतर्गत चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस के कोच संख्या बी1 में तैनात कोच अटेंडेंट नीतीश कुमार पासवान उम्र 25 वर्ष, पिता नागेंद्र पासवान, निवासी टीटा, थाना हुलासगंज, जिला गया को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, मार्गरक्षण स्टाफ एएसआई अपूर्व कुमार हलदार व टीम ने कोच अटेंडेंट के बक्से की जांच की। इस दौरान उसके सुपरवाइजर रामकृष्ण दास की मौजूदगी में तलाशी ली गई, जिसमें 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जब्त शराब में छह बोतल इंपीरियल ब्ल्यू व्हिस्की 780 एमएल, 03 बोतल रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की 750 एमएल तथा 04 बोतल रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की 375 एमएल शामि...