भागलपुर, अक्टूबर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल रेलवे खनता के पास हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया गया। स्थानीय श्रद्धालु नवल कुमार और रविकांत ने बताया कि यहां दुर्गा प्रतिमा की स्थापना का इतिहास वर्ष 1942 से जुड़ा हुआ है। अंग्रेजों के जमाने में जक्शन लॉट पहले अध्यक्ष हुआ करते थे, उसी दौर में प्रतिमा की स्थापना की परंपरा शुरू हुई थी। तभी से लगातार यहां मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है और भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना संपन्न होती है। चार दिनों तक चले दुर्गा पूजा महोत्सव में प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान, हवन, भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन किया गया। दूर-दराज़ से पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता की भक्ति में भागीदारी निभाई। आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि मां की महिमा और भक्तों के उत्साह ने इस आयोजन को अब महोत्...