भागलपुर, अक्टूबर 5 -- लखीसराय। लाल पहाड़ी हसनपुर चौक निवासी कंचन देवी ने एसपी अजय कुमार को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि 29 सितंबर की रात उनके पडोसी सहित अन्य परिजनों ने इट-पत्थर से जानलेवा हमला किया। हमले में उनके पति विनो मोदी व उनके पुत्र सुरज कुमार अधिवक्ता सहित परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए और सभी का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में हुआ। पति अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। कंचन ने घटना के दिन कवैया थाना में लिखित आवेदन भी दी थी। कहा गया है कि प्राथमिकी कवैया थाना कांड संख्या 364/25 दर्ज की गई, परन्तु अब तक नामजद किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अभियुक्तों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, इसलिए वे भय में हैं। इसके अतिरिक्त दिनांक 01-10 को पुनः जानलेवा हमला ह...