भागलपुर, सितम्बर 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार की देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और चौक-चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।अभियान के दौरान विशेष रूप से दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों को निशाने पर लिया गया। पुलिस ने कई स्थानों पर रोक-टोक कर इस तरह के नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की। साथ ही बिना हेलमेट, कागजात की जांच और ओवरलोडिंग जैसे मामलों पर भी कड़ी निगरानी रखी गई। वाहन चेकिंग के अलावा देर रात सक्रिय रहने वाली पान गुमटी, चाय दुकान और अन्य छोटे ठेलों पर अनावश्यक भीड़ और जमावड़े की भी जांच की गई। पुलिस ने ऐसे स्थानों पर मौजूद लोगो...