भागलपुर, दिसम्बर 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में सदर प्रखंड की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड प्रमुख, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सहित प्रखंड एवं अंचल स्तर के कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में बीडीओ, सीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी समेत पीएचईडी विभाग, मनरेगा विभाग एवं शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों से संबंधित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली गई तथा जिन योजनाओं में कार्य लंबित हैं, उन्हें निष्पादित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी भी ...