भागलपुर, नवम्बर 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मतगणना की तैयारियों में करे लेक दो विधानसभा सीटों लखीसराय और सूर्यगढ़ा की मतगणना आज पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में की जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से दो अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। गुरुवार को एसडीएम प्रभाकर कुमार ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी की समीक्षा की। जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर मतगणना केंद्र के भीतर और बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। केंद्रीय बलों के साथ-साथ जिला पुलिस और होमगार्ड की तैनाती भी की गई है। मतगणना स्थल के आसपास किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी। वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों पर 3...