भागलपुर, सितम्बर 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित केएसएस कॉलेज में बुधवार को प्रभारी प्राचार्य गिरीश चंद्र पांडे की अध्यक्षता में एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया। जिसमें कॉलेज के प्राध्यापक एवं छात्रों ने सामूहिक रूप से जरूरतमंद मरीज की सहायता के लिए स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. गिरीश चंद्र पांडेय ने बताया कि जिला एडस बचाव एवं नियंत्रण इकाई एवं रक्त केंद्र, सदर अस्पताल के सहयोग से महाविद्यालय में संचालित सेहत केंद्र में रक्तदान शिविर लगाया गया। सेहत केंद्र के प्रभारी सह दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल से आए मेडिकल टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्...