भागलपुर, नवम्बर 24 -- रामगढ़ चौक, एक संवाददाता। जिले के रामगढ़ चौक थाने की पुलिस में रविवार की संध्या शेखपुरवा गांव में छापेमारी कर एक एक्साइज एक्ट के आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में रामगढ़ चौक के थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के शेखपुरवा गांव के स्वर्गीय छोटन पंडित के पुत्र उमेश पंडित को गुप्त सूचना पर एसआई अलका कुमारी ने पुलिस बल के सहयोग से आरोपित को घर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित पर एक्साइज एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 214/25 दर्ज था और आरोपित कई माह से फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक सुरक्षा में जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...