भागलपुर, अक्टूबर 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को टाउन थाना परिसर से "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व टाउन थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने किया। थाना परिसर से शुरू हुई यह दौड़ विद्यापीठ चौक तक गई, जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके योगदान को याद करना और राष्ट्रीय एकता, अखंडता व भाईचारे का संदेश देना था। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष साहनी ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के निर्माण में जो भूमिका निभाई, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों पर चलकर ही हम सशक्त और एकजुट भारत का निर्माण कर सकते हैं। दौड़ के दौरान पुलिस कर्मियों ने "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" और "देश की एकता हमारी पहचा...