भागलपुर, सितम्बर 7 -- लखीसराय। जिले में पिछले पांच दिनों से 102 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चल रहे हैं। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। इमरजेंसी व प्रसव वाले मरीजों को निजी वाहन से अस्पताल आना पड़ रहा है। इधर पांच दिन बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस चालकों से न तो कोई पदाधिकारी मिलने आए हैं और न ही एंबुलेंस चालक अपनी हड़ताल से वापस जाने को तैयार हैं। ऐसे में इसका खामियाजा पिछले पांच दिनों से अस्पताल आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...