भागलपुर, जनवरी 30 -- लखीसराय। उच्च विद्यालय रामपुर के पुस्तकालय कक्ष में गुरुवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। मेला का आयोजन सीआरसी स्तर पर गोविंद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह संचालक राजेश कुमार एवं समन्वयक मुनीन्द्र झा, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, किशनपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकुल के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं गणित एवं विज्ञान के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे। सभी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं की अच्छी उपस्थिति रही। सभी शिक्षक अपने अपने टीएलएम के साथ उपस्थित हुए एवं प्रस्तुतीकरण के दौरान निर्णायक मंडल के सदस्यों का ध्यानाकर्षण किया। प्रदर्शनी को इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा ने बारिकी से देखा और समझा। निर्णायक मंडल के सदस्यों में बीईओ सूर्यगढ़ा कुमारी ...