सुपौल, अगस्त 12 -- कजरा, एक संवाददाता। अभी खरीफ सीजन चल रहा है। इस वक्त धान की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। अपने क्षेत्र में धान की खेती खूब होती है। अच्छी बारिश होने से धान की फसलों की बुआई लगभग हो चुकी है। ऐसे में अब धान लगाए कुछ दिन बीत गए हैं। निकौनी का कार्य खेतों में चला रहा है। धान की अच्छी पैदावार के लिए काम भी करना पड़ता है। निकौनी और खाद के उचित प्रयोग के साथ समय-समय पर कुछ दवाई का प्रयोग भी करते रहने से पैदावार बेहतर मिलेगी। धान लगाए हुए 18 से 20 दिन हो गए हैं तो अब किसान फसल में खाद का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, कई बार किसानों से गलती हो जाती है और जानकारी की कमी के कारण वह खेतों के लिए खाद की सही मात्रा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसका असर फसल की उपज पर पड़ता है। ऐसे में एक्सपर्ट की बातों को ध्यान देकर अच्छी पैदावार प्र...