भागलपुर, नवम्बर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद लखीसराय में ईवीएम मशीनों को पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में स्ट्रांग रूम में जमा कर सील कर दिया गया है। मतगणना से पहले किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो, इसके लिए प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है। सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को संबंधित प्रखंडों से मतगणना केंद्र लाकर पदाधिकारियों की उपस्थिति में जमा किया गया। इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षकों की देखरेख में स्ट्रांग रूम को विधिवत सील कर दिया गया। पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की गई, ताकि किसी भी गतिविधि की रिकॉर्डिंग उपलब्ध रहे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। चारों ओर पुलिस बल और अर्द्धसैनिक बलों ...