भागलपुर, सितम्बर 14 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में लखीसराय जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित कार्यपालक दंडाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना की गई है, एस डी एम प्रभाकर कुमार ने कहा जो 16 जुलाई 2025 से संचालित हो रहा है। इस सेंटर पर अब तक कुल 835 मतदाताओं ने पहुंचकर मॉक पोल के जरिए ईवीएम और वीवीपैट से वोट डालने की प्रक्रिया को देखा और समझा। मतदाताओं ने सीखा कि किस तरह बैलट यूनिट पर बटन दबाने के बाद वीवीपैट में उनकी पसंद का नाम और चुनाव चिह्न की पर्ची दिखाई देती है, जिससे मतदान की पारदर्शिता की पुष्टि होती है। एस डी एम प्रभाकर कुमार ने बताया कि यह सेंटर विधानसभा चुनाव की घोषणा तक चालू रहेगा और किसी ...