भागलपुर, सितम्बर 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमा गांव निवासी प्रसूता महिला की इलाज के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। परिजन ने स्वास्थ्य कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पहचान कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव निवासी रवि सदा की 40 वर्षीय पत्नी कल्पना देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कल्पना को पर सब पीड़ा के बाद रविवार को संस्थागत प्रसव के लिए सूर्यगढ़ा सीएससी में भर्ती कराया गया था। परिजन की माने तो रात लगभग 10 बजे स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के अनुपस्थिति में उनका नॉर्मल डिलीवरी कराया गया। डिलीवरी के बाद से ही लगातार पीड़िता को ब्लडिंग होने लगा। ऑन ड्यूटी तैनात नर्स ना तो स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक को बुलाया ना ही रात में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया। सोम...