भागलपुर, अक्टूबर 29 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। स्थानीय अंचल क्षेत्र में बुधवार को एक आवारा कुत्ते के आतंक से लोग दहशत में आ गए। मंगलवार की देर शाम से ही शुरू हुआ कुत्ते का हमला बुधवार को भी दोपहर बाद तक जारी रहा। जिसमें दर्जनभर से अधिक लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों का उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने सभी को एंटी रैबीज का टीका लगाने के साथ सतर्क रहने की सलाह दी है। घायलों में मुकेश सिंह, लक्ष्मी कुमारी, बुधन महतो, हिमांशु कुमार, राहुल कुमार, महेश सिंह, आरव सिंह, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, दिलीप कुमार शर्मा, रामानंद सिंह, अनुराग कुमार, मंटू पासवान, पटना जिला के रामपुर डुमरा निवासी सिकंदर यादव, प्रखंड के टालक्षेत्र के फदरपुर निवासी अभिराम कुमार तथा कोठवा निवासी विष्णुदेव महतो सहित कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। ज...