भागलपुर, दिसम्बर 14 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के दियारा क्षेत्र में शनिवार को आयोजित आभार यात्रा के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खुटहा पश्चिमी पंचायत के मंझला टोला पहुंचकर अग्नि पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने अगलगी की घटना में हुए नुकसान की जानकारी ली और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। जानकारी अनुसार शनिवार को दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से स्व सुधीर सिंह के बथान में अचानक आग लग गई। जिसमें मवेशियों का पशुचारा और काफी मात्रा में अनाज जलकर राख हो गया। इस घटना से परिवार को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व भी इसी परिवार के साथ इसी तरह की अगलगी की घटना हुई थी। जिसमें कई मवेशियों की मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद बीमारी के चलते सुधीर सिंह का भी निधन हो गया था। लगातार विपत्तियों से घिरे इस परि...