भागलपुर, अगस्त 31 -- खीसराय एक प्रतिनिधि आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन के द्वारा रविवार को शहर के नया बाजार स्थित टाउन हॉल में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रूबी कुमारी के द्वारा किया गया। इस बैठक का उद्देश्य हाल ही में पटना में आयोजित सभा की सफलता के लिए तैयारी और आगामी आंदोलन की रणनीति तय करना था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 8 सितम्बर 2025 को पटना मे राज्य स्तर पर सामूहिक प्रदर्शन एवं धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा यह भी तय किया गया कि उसी दिन सभी आंगनवाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं पटना में आयोजित आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में शामिल होंगी। जिला इकाई की ओर से साफ किया गया कि यह आंदोलन अपनी एकजुटता और हक की आवाज बुलंद करने का प्रतीक होगा। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य कमेटी द्वारा घोषि...