लखीसराय, जनवरी 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एक जनवरी को नये वर्ष के अवसर पर अशोक धाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि आस्था और श्रद्धा के इस पर्व पर पुलिस प्रशासन की पर्याप्त यातायात व्यवस्था नहीं रहने के कारण मंदिर के आसपास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन के लिए लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, श्रद्धालुओं और वाहनों की संख्या में इजाफा होता गया, लेकिन यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रारंभिक तौर पर पुलिस की मौजूदगी न के बराबर दिखी। नतीजतन मुख्य सड़क और मंदिर के आसपास की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों जाम में फंसे रहे। स्थिति बिगड़ती...