भागलपुर, दिसम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में अवैध बालू खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन गुरुवार कि रात को एक्शन मोड में दिखा। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने कीउल नदी के विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया। डीएसपी खुद जमुई मोड़ के पास भी कई ट्रक को रोककर रात में जांच किया। यह कार्रवाई मालिया, भलूई, गोपालपुर, रामपुर बटा और कुंदर समेत कई संवेदनशील घाटों पर की गई। अधिकारी दल ने घाटों का निरीक्षण करते हुए अवैध खनन की संभावनाओं वाले रूट और क्षेत्रों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे सभी घाटों और रूटों पर नियमित निगरानी रखी जाए जहाँ अवैध खनन या परिवहन की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों...