भागलपुर, सितम्बर 7 -- कजरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अरमा पंचायत के वंशीपुर गांव के सड़क किनारे लगे अलकतरा मिक्सिंग प्लांट से निकलने वाले प्रदूषण से आमलोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासी सह सामाजिक कार्यकर्ता महेश्वर पासवान,रंजीत कुमार,विजय सिंह आदि का कहना है कि पिछले लगभग दस-बारह साल से यहां प्लांट स्थापित कर सड़क निर्माण के लिए अलकतरा का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे निकलने वाले हानिकारक धुंआ से जहां आमलोगों को गंभीर साँस संबंधी समस्या हो रही है। पर्यावरण पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अलकतरा निर्माण के लिए व्यापक मात्रा में ट्रक और ट्रैक्टर का टायर जलाया जाता है,जिससे निकलने वाले आग के लपटों से आसपास के पौधे झुलस गए हैं और मकान का छत काला पड़ गया है। ग्रामीणों ने आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए...