भागलपुर, दिसम्बर 12 -- कजरा। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल जल योजना से थाना क्षेत्र के अरमा वार्ड नंबर 14 में लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2016 में सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आम लोगों के घरों तक सहज एवं सुलभ ढंग से स्वच्छ पानी पहुंचाने की मुहिम सरकार के द्वारा शुरू की गई, लेकिन संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से इस योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। मामले को लेकर वार्ड वासियों ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी लखीसराय को एक आवेदन देकर अवगत कराते हुए कहा है कि अरमा पंचायत के वार्ड नंबर 14 में निवास कर रहे लगभग 70 से 80 घरों को 10 वर्ष बीत जाने के बाद भी हर घर नल का जल योजना का लाभ नहीं मिल सका है। गर्मी के दिनों में स्थिति और...