अररिया, सितम्बर 16 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर सोमवार की रात जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर विशेष 'संध्या-गश्ती अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में वाहनों और व्यक्तियों की सघन जांच की। वही एसडीपीओ शिवम कुमार के द्वारा कवैया थाना क्षेत्र में एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर पकड़ने के कारण किउल नदी घाटों पर भी चानन और तेतरहट पुलिस के संयुक्त तत्वधान मे छापेमारी अभियान चलाया गया। गश्ती दलों ने मुख्य सड़कों, बाजार क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में रात्रि जांच अभियान को अंजाम दिया।पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार विशेष रूप से एनएच-80 और जिले की सीमाओं पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जिले की सीमा से गुजरने वाले वाहनों को रोककर कागजात और सवारियों की गहन तलाशी ली गई। पु...