अररिया, नवम्बर 25 -- चानन, निज संवाददाता। ई-किसान भवन रामपुर में गेहूं बीज लेने के लिए किसानों की लंबी कतार रोजना लग रही है। किसानों की असुविधा न हो इस ख्याल से बीएओ द्वारा पंचायत बाइज रोस्टर बना दिया गया है। बावजूद अनुदानित मूल्य पर बांटे जा रहे बीज वितरण में भीड़ उमड़ रहे है। सोमवार को कुंदर, भलूई सहित विभिनन पंचायत के किसानों की लंबी कतार धूप में भी लगी रही। प्वाइंट ऑफ सेल पीओएस पर तमाम किसानों के अंगूठे नहीं लग पाए। इसके पीछे कारण बताया गया कि कुछ का पंजीकरण नहीं हुआ है। भीड़ बढ़ने से अव्यवस्था की स्थिति बन गई। स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के ख्याल से बुलाया गया था। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड के सभी दस पंचायतों के लिए गेहूं, का बीज उपलब्ध है। किसानों ने विभाग से इंटरनेट कनेक्टिविटी दुरूस्त करने की मांग की है। इधर बीएओ योगेश...