भागलपुर, दिसम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में नए साल और क्रिसमस को लेकर अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के बीच टाउन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सलोनाचक के यूबक को विद्यपिठ इलाके से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की मात्रा लगभग 120 लीटर के बीच बताई जा रही है, जो 161 बोतलों में पैक थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान सलोनाचक निवासी भूषण सिंह के पुत्र सरवेश कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल शराब की खेप ले जाने में किया जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई विद्यापीठ चौक के पास की, जहां युवक बाइक से शराब लेकर गुजर रहा था।टाउन थाना अध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल के अवसर पर शराब की ...