भागलपुर, नवम्बर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिलेभर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, सामाजिक संगठनों, महाविद्यालयों तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों में एक साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर पूरा जिला राष्ट्रभक्ति की भावना से सराबोर हो उठा और वंदे मातरम् की गूंज से वातावरण गूंजायमान हो गया। शहर के केआरके उच्च विद्यालय, श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय सहित सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुछ विद्यालयों में उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही, फिर भी विद्यार्थियों के जोश और देशभक्ति ने आयोजन को यादगार बना दिया। कई विद्यालयों में छात्र-छात...