भागलपुर, अगस्त 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि शहर में रविवार देर रात शहीद द्वार के पास बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा के मद्देनज़र लगाए गए गाटर को एक ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे गाटर नीचे गिर गया और वहां से गुजर रहा एक ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, ऑटो चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शहीद द्वार के पास लगे गाटर के नीचे से गुजरने की कोशिश में ट्रक ओवरलोड होने के कारण फंस गया। इस दौरान गाटर टूटकर नीचे गिर गया। स्थानीय दुकानदारों ने ट्रक चालक को पहले ही अंदर प्रवेश न करने की सलाह दी थी, लेकिन चालक ने चेतावनी को नज़रअंदाज़ कर शहर के अंदर घुसने का प्रयास किया।गौरतलब है कि जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा शहर के भीतर ओवरलोड ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा रखी गई है, ताकि दुर्घटनाओं और जाम क...