भागलपुर, सितम्बर 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मतदान जागरूकता से जुड़ी एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और अधिक से अधिक मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना था। बैठक में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकार भी शामिल हुए। इस अवसर पर ज़िला प्रशासन ने शत-प्रतिशत मतदान को लक्ष्य बनाते हुए रणनीति साझा की। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस बार कई स्वीप आइकॉन नियुक्त किए गए हैं, जिनमें अंशिका शादील, आशुतोष कुमार, रवि राज, रणवीर कुमार, नवल भारती, नरेश कुमार और ओम प्रकाश स्नेही शाम...