लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- लखीमपुर, संवाददाता। रेलवे जल्द ही लखीमपुर स्टेशन पर आरपीएफ का पोस्ट (थाना) बनाने जा रहा है। इससे पहले ही आरपीएफ का बंदीगृह भी बन रहा है। जल्द ही इसके लिए इंस्पेक्टर और अन्य स्टाफ की तैनाती होगी। रेलवे पुलिस फोर्स का नया थाना मैलानी सीतापुर के बीच लखीमपुर स्टेशन पर होने जा रहा है। इससे पहले लखीमपुर स्टेशन पर आरपीएफ की चौकी संचालित हो रही थी।इसका थाना मैलानी था। अब लखीमपुर में थाना होने से गोला जंगल रेलवे क्रासिंग से ओयल रेलवे क्रासिंग तक का क्षेत्र इस थाने में शामिल किया गया है। थाना होने के बाद लखीमपुर में आरपीएफ का इस्पेक्टर,तीन उपनिरीक्षक सहित 22 लोगों का स्टाफ तैनात किया जाएगा। इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। संभव है कि अप्रैल में इंस्पेक्टर की तैनाती करने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...