लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- जिले से स्काउट-गाइड की एक टीम डायमंड जुबली जंबूरी में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना हुई। जिला संगठन आयुक्त स्काउट लक्ष्मी शंकर अग्निहोत्री और गाइड आयुक्त मधु बाजपेई के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने लखीमपुर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किया। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आयोजित हीरक जयंती समारोह में शामिल होने के लिए जिले की स्काउट गाइड टीम में जिला पंचायत इंटर कॉलेज कस्ता से तीन स्काउट शिव शर्मा, शशांक वर्मा और सावन कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर से शिवांक शुक्ला, युवराज दत्त इंटर कॉलेज ओयल से प्रांशू बाजपेई और सत्यम अवस्थी शामिल हैं। जनता इंटर कॉलेज लगुचा से स्काउट आदर्श कुमार वर्मा और अंकेश वर्मा भी टीम का हिस्सा हैं। गाइड्स में जनता इंटर कॉलेज लगुचा से सची वर्मा, अंशिका वर्मा और नैंसी वर्...