लखीमपुरखीरी, नवम्बर 23 -- लखीमपुर, संवाददाता।लखीमपुर में रहने वालों को अब उत्तराखंड के लिए सीधी बस सुविधा मिलने लगी है। लखीमपुर डिपो की बस शाम को चलकर सुबह हरिद्वार पहुंचा रही है। लखीमपुर डिपो को मिली 12 निगम की बसों को लंबी दूरी के लिए संचालित किया जा रहा है। इसमें ही एक बस को लखीमपुर से सीधे हरिद्वार के लिए चलाया जा रहा है। यह बस लखीमपुर डिपो से शाम चार बजे से निकलकर दूसरे दिन सुबह चार बजे हरिद्वार पहुंचेगी। यही बस दिनभर खड़ी रहने के बाद शाम चार बजे हरिद्वार से चलेगी। इसके साथ ही लखीमपुर डिपो से बरेली, गौरीफंटा दिल्ली, कानपुर के लिए भी संचालित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...