पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पीलीभीत। लखीमपुर से उत्तराखंड के सितारगंज जा रहे लकड़ी भरे ट्रक को वन विभाग की विजिलेंस टीम ने पूरनपुर हाइवे पर पकड़ लिया। मामले में वैध प्रपत्र और दस्तावेजों मांगे गए हैं। इसमें 200 कुंतल लकड़ी लदी हुई थी। इनमें से कुछ प्रतिबंधित श्रेणी की लकड़ी भी शामिल है। रेंजर ने डीएफओ को रिपोर्ट भेजी है। मंगलवार रात्रि गश्त के दौरान वन एवं वन्यजीव प्रभाग की विजिलेंस टीम ने पूरनपुर पीलीभीत हाइवे पर लकड़ी ले जा रहे ट्रक को रोका गया। इसमें भारी मात्रा में लकड़ी लदी हुई थी। लकड़ी भरे ट्रक को वन एवं वन्यजीव प्रभाग के दफ्तर लाया गया। इसके बाद शाहजहांपुर के ट्रक के चालक को वैध दस्तावेज दिखाने को कहा गया। चालक ने बुधवार को जब दस्तावेज दिखाए तो उसमें दो सौ कुंतल लकड़ी मिली। बताया गया कि यह लकड़ी उत्तराखंड से सितारगंज जा रही थी। रेंजर विन...