बरेली, जुलाई 10 -- बरेली में हरियाली बढ़ाने के लिए बुधवार को 27 विभागों ने रिकार्ड 45.92 पौधे लगाए। हरीतिमा एप के जरिए पौधों को जियो टैग किया गया। सरकारी मशीनरी ने जियो टैग करने में खूब फर्जीवाड़ा कर दिया। सैकड़ों किमी दूर बैठे कर्मचारियों ने बरेली के गांव में पौधे लगा दिए। हरीतिमा एप पर फोटो तक अपलोड कर दिया। कर्मचारियों का फर्जीवाड़ा हरीतिमा एप ने पकड़ा। हरीतिमा एप पर बरेली के गांव में पौधरोपण करने वाले कर्मचारी की लोकेशन दूसरे जिलों में साफ नजर आ रही है। लखीमपुर खीरी में बैठे बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने भोजीपुरा ब्लॉक की सुरला ग्राम पंचायत के सूरजपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पौधे लगाए। हरीतिमा एप पर जियो टैग भी कर दिया। ऐसा ही बड़ौत में बैठकर स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारी ने नवाबगंज के रतना चुन्नीलाल गांव में पौधे लगाए। मुरादाबाद में...