लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- लखीमपुर, संवाददाता। पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे खीरी जिले से होकर निकलेगा। इसको लेकर एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी ऐसे किसी भी आदेश की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में एक्सप्रेस-वे खीरी जिले के 72 गांवों से होकर निकलेगा। इसमें गांवों के नाम भी लिखे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में पानीपत-गोरखपुर एक्सप्रेस-वे में खीरी जिले के सबसे ज्यादा सदर तहसील के 37 गांव शामिल हैं। जबकि गोला के 19 और मोहम्मदी तहसील के 16 गांवों से एक्सप्रेस-वे निकलेगा। एक्सप्रेस-वे निर्माण में किसानों की जमीन ली जाएगी। इसका मुआवजा किसानों को मिलेगा। जिले के कई नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर इसे डाला है। हालांकि इसको लेकर सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि उनकी जानकारी में नहीं ...