लखनऊ, अगस्त 12 -- प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हालात बेकाबू हैं। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई है, जहां 120 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा, अयोध्या और गोंडा समेत कई जिलों में भी भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, बरेली, बदायूं समेत कई जगह नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। बरेली में मंगलवार सुबह आठ बजे रामगंगा का जलस्तर 161.010 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जिले में चेतावनी का स्तर 162.070 मीटर व खतरे का 163.070 मीटर है। मीरगंज के 16 गांव इस वजह से प्रभावित हैं। खेतों में खड़ी फसल जलमग्न हो गई हैं। कई संपर्क मार्ग भी टूट गए हैं। बदायूं में गंगा नदी खतरे के निशान से 59 सेमी ऊपर है, जिले के 36 गांव प्रभावित हैं। गढ़िया रंगीन-हजरतपुर मार्ग पर तीन फिट से ज्...