लखीमपुरखीरी, नवम्बर 26 -- लखीमपुर खीरी के पढुआ थाना क्षेत्र के ढखेरवा-गिरजापुरी हाईवे पर मंगलवार की रात दो बजे दर्दनाक हादसा हो गया। किसी शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार अचानक अनियंत्रित होकर शारदा नहर में जा गिरी। कार में कुल छह लोग सवार थे। जब तक कार को नहर से निकाला गया, तब तक पांच की मौत हो गई थी। सभी मरने वाले पड़ोसी जिले बहराइच के निवासी हैं। सिर्फ कार चालक बच सका, उसे इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। पढ़ुआ थाने के प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात को ही ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। मृतकों की पहचान घाघरा बैराज, थाना सुजौली, जिला बहराइच निवासी जितेंद्र पुत्र विपिन बिहारी, यहीं के घनश्याम पुत्र बल्लू, सिसियन पुरवा, थाना सुजौली, जिला बहराइच निवासी लालजी पु...