नई दिल्ली, फरवरी 15 -- उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्‍नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जिले के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब 10.40 बजे यह हादसा हुआ। बाइक पर सवार होकर जा रहे दंपति समेत चार लोगों को बस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई। एक 11 साल का बालक जख्मी है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के लठिया गांव निवासी 42 वर्षीय अवधेश, अपनी 40 वर्षीय पत्नी मीना, 55 वर्षीय मां गीता देवी और 11 साल के बेटे रोहित को बाइक पर बिठाकर खंभारखेड़ा से गांव लौट रहा था। बताते हैं कि अवधेश किसी रिश्तेदारी में गया था। वहां से बाइक से परिवार समेत आ रहा था। फूलबेहड़ क्षेत्र के खईयां पिकेट के पास अचाकापुर की तरफ से आ रही एक बस ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार अवधेश, उसकी पत्नी म...