लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- निघासन (लखीमपुर), संवाददाता। लखीमपुर के निघासन में में रकेहटी के पहले हंजरा फार्म के पास बुधवार रात 11 बजे निघासन-ढखेरवा रोड पर गन्ना लदी दो ट्रालियों में पीछे से आ रही तेज रफ्तार जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन लोगों के अलावा ट्राली का पंचर पहिया बना रहे मिस्त्री की भी मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। निघासन कस्बे के मोहल्ला पटेलनगर निवासी 22 वर्षीय दिग्विजय बुधवार रात 11 बजे अपने दोस्तों के साथ ढखेरवा जा रहा था। रकेहटी गांव के पहले हंजरा फार्म के पास गन्ना लदी दो ट्रॉलियों को जोड़े ट्रैक्टर खड़ा था। बताते हैं कि इनमें से एक ट्राली का पहिया पंचर हो गया था, जिसे एक मिस्त्री बना रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्राली से जा टकराई। हादसे में कार सवार...