संवाददाता, जुलाई 17 -- यूपी के लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र की भदूरा सहकारी समिति पर यूरिया को लेकर मारामारी हो रही है। बुधवार को खाद न मिलने से नाराज किसानों ने लखीमपुर-मोहम्मदी रोड पर जाम लगा दिया। जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने युवक और महिला की पिटाई कर दी थी। पिटाई का वीडियो वायरल होते ही सियासत शुरू हो गई। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किसानों की पिटाई का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा। लिखा कि खाद मांगने पर अपमान, भाजपाई क्या आईना नहीं देखते। एक्स पर अखिलेश यादव की पोस्ट के बाद बाद सियासी पारा बढ़ गया है। एसपी ने जांच शुरू करा दी। वायरल हो रहा वीडियो बुधवार का है। फरधान की भदूरा सहकारी समिति पर खाद का वितरण हो रहा था। यूरिया लेने के लिए भारी संख्या में किसान सुबह ही समिति पर पहुंच गए। अचानक इलेक्ट्रॉनिक मशीन खराब हो गई। इससे ख...