लखीमपुर खीरी, सितम्बर 11 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में इटावा जैसा मामला सामने आया है। जहां एक कथावाचक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और माइक पर जबरन माफी मंगवाई। आरोप है कि कथावाचक ने जाति छिपाकर कथा सुना रहा था। साथ ही चंदा मांग रहा था। उधर, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये मामला खमरिया कस्बे के रामजनकी मंदिर का है। जानकारी के मुताबिक यहां श्रीमद्धभागवत कथा का आयोजन हो रहा था। इस दौरान भारी संख्या में लोग कथा सुनने आ रहे थे। साथ ही कथा व्यास के पैर भी छुए। इस बीच ग्रामीणों को भनक लग गई कि कथावाचक ब्राह्मण नहीं बल्कि किसी ओर जाति का है। इस पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और माइक पर माफी मंगवाई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग कथावाचक से जबरन बुलाते हुए सुना जा सकता है। कथावाचक ने कहा, "यदि मेरी वजह से आपकी ...