रामपुर, जुलाई 4 -- । क्षेत्र के गांव लखीमपुर के ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी हेडपंप को एक स्थान से उखाड़कर दूसरे स्थान पर लगाया गया हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दिवाकर से की शिकायत के बाद मंडल अध्यक्ष ने विकास खंड अधिकारी ऋषि पाल को अवगत कराया।विकास खंड अधिकारी ने एक टीम गठिक कर मौके पर भेजा टीम में मौजूद एडीओ पंचायत सुरेश कुमार,एडीओ बदाम सिंह,ग्राम सचिव रिजवाना शमीम ने जब जांच की तो जांच शिकायत सही पाई गई,एडीओ पंचायत सुरेश कुमार ने सरकारी हेडपंप को जिस जगह से उखाड़ा था वहीं लगवाने को कहा साथ ही गांव के विकास कार्यों की भी जांच की इस मौके पर मोहम्मद शाह,राम नारायण,सतपाल,मुंशीलाल, मुंशी शाह,नबी अहमद शाह,आलम शाह,मोहम्मद आमिर अहमद,सईद अहमद, नगर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दिवाकर,अमित सक्सेना आदि लोग मौजूद...