लखीमपुरखीरी, नवम्बर 15 -- नया बस अड्डा और वर्कशाप बनाने को मिली जमीन के बाद भी डिपो को निगम की एसी बसें नही मिल सकी। लखीमपुर डिपो को मिलने वाली चार बसों में दो बसों को सीतापुर और गोला को दे दिया गया। लखीमपुर डिपो नवंबर में चार निगम की एसी बसें मिलनी थी। इन बसों में दो बसो को एक सीतापुर और गोला को दे दिया गया। लखीमपुर में बस अड्डे पर जगह कम होने, वर्कशाप न होने के साथ बसों में डीजल भरने को पम्प की व्यवस्था न होने से किया गया है।मौजूदा समय में लखीमपुर डिपो को 12 निगम की बसे संचालित हो रही है। इन बसों में डीजल भरवाने को गोला डिपो पर निर्भरता है। लखीमपुर डिपो को बस अड्डा बनाने और वर्कशाप बनाने को जमीन मिली है।इसके बाद भी अभी तक इस जमीन पर काम होना दूर रोडवेज निगम इसके लिए बजट भी नही तय कर पाया है। ऐसे में मुख्यालय डिपो के साथ लोगों को इससे मा...